हियुवा कार्यकर्ताओं ने दलित बस्तियों में किया भिक्षाटन

आगामी 28 फरवरी रविवार को कोपागंज प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में आयोजित होने वाले हिदू समरसता सहभोज के लिए हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है। बुधवार को ग्राम पंचायत मुंगेसर की दलित बस्तियों से एक एक मुट्ठी चावल का भिक्षाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:10 PM (IST)
हियुवा कार्यकर्ताओं ने दलित बस्तियों में किया भिक्षाटन
हियुवा कार्यकर्ताओं ने दलित बस्तियों में किया भिक्षाटन

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : आगामी 28 फरवरी रविवार को कोपागंज प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में आयोजित होने वाले हिदू समरसता सहभोज के लिए हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है। बुधवार को ग्राम पंचायत मुंगेसर की दलित बस्तियों से एक एक मुट्ठी चावल का भिक्षाटन किया। जिला संयोजक अजय सिंह ने कहा कि हिदुत्व की मजबूती तभी होगी जब संपूर्ण हिदू जाति-पाति, छुआछूत, ऊंच-नीच के भेदभाव को भूलकर संगठित हो जाएगा। इसीलिए दलित भाइयों से एक एक मुट्ठी चावल लेकर खिचड़ी बनाई जाएगी। इसमें लोग एक साथ प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेंगे। इस दौरान डा. मिथिलेश चौरसिया , डा. मिथिलेश, दीपक राय, मनोज कुमार, जीवधन, रामसरीख, पूर्व प्रधान रामनिवास, प्रेम सोनकर, बहादुर, गिरधारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी