कोरोना से मुक्ति को किया हवन-पूजन

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) नगर पंचायत के वार्ड नं 15 स्थित सुरेंद्र सिंह के मकान पर शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:58 PM (IST)
कोरोना से मुक्ति को 
किया हवन-पूजन
कोरोना से मुक्ति को किया हवन-पूजन

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) : नगर पंचायत के वार्ड नं 15 स्थित सुरेंद्र सिंह के मकान पर शनिवार को एसबीएस सेवा संस्थान द्वारा विश्व कल्याण व कोरोना महामारी से छुटकारा के लिए हवन-पूजन कराया गया। मंत्रोच्चारण करके कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।

पंडित संतोष शुक्ल ने कहा कि हवन की सनातन परंपरा का निर्वहन घरों में कीटाणुओं को नष्ट करने के साथ ही वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव के लिए किया जाता है। इसके साथ ही हवन से उठता धुआं सदियों से वातावरण को शुद्ध करता आ रहा है। हमें अपनी सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए वातावरण में फैले हानिकारक तत्वों को नष्ट करने के लिए हवन करना चाहिए। उन्होंने इम्युनिटी को बनाए रखने के लिए गिलोय व अश्वगंधा के पौधारोपण के लिए जागरूक किया। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत से वैक्सीन को बनाया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है। ऐसे में देशवासियों का फर्ज है कि वह आगे आकर बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं।

chat bot
आपका साथी