देश को जीएसटी से 70 फीसद मिल रहा राजस्व

जागरण संवाददाता मऊ लगातार चल रहे आर्थिक सुधारों के बीच आज देश को 70 प्रतिशत राजस्व जी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:16 PM (IST)
देश को जीएसटी से 70 फीसद  मिल रहा राजस्व
देश को जीएसटी से 70 फीसद मिल रहा राजस्व

जागरण संवाददाता, मऊ : लगातार चल रहे आर्थिक सुधारों के बीच आज देश को 70 प्रतिशत राजस्व जीएसटी से मिल रहा है। इसमें हमें लगातार प्रयास करते रहने की जरूरत है। बार-बेंच के आपसी सहयोग से जहां व्यापारियों को सहूलियत मिल रही है तो ज्यादा से ज्यादा कारोबारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। यह बातें शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग 73वें स्थापना दिवस पर आयोजित गोष्ठी में डिप्टी कमिश्नर राम अनुज मिश्र ने कही।

मिश्र ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे इसमें सुधार करते हुए जीएसटी के रूप में नई कर प्रणाली की व्यवस्था की है। इससे ईमानदार व्यापारियों को सुगमता आएगी। असिस्टेंट कमिश्नर प्रभारी आशीष मिश्र एवं सचल दल असिस्टेंट कमिश्नर अरविद कुमार पाठक की ओर से जीएसटी व्यवस्था के संबंध में नवीन जानकारी दी गई। प्रदीप कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह, सुभाष चंद्र यादव, प्रयागराज वर्मा, दीनानाथ, विजय शंकर प्रजापति, हेमंत कुमार, बृजेश चौधरी, संजय प्रजापति, वसीम अख्तर, आलोक प्रकाश दुबे, राहुल यादव, प्रमोद सिंह, अमरनाथ अधिवक्ताओं ने जीएसटी में आ रही समस्याओं पर विचार व्यक्त रखे। इस दौरान दो कनिष्ठ सहायकों अमित कुमार राय व सर्वेश यादव को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी