पारदर्शिता के साथ होगा ग्राम पंचायत सहायकों का चयन : डीएम

जागरण संवाददाता (मऊ) जिले के सभी 671 ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत सहायक एकाउंटेंट क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:38 PM (IST)
पारदर्शिता के साथ होगा ग्राम पंचायत सहायकों का चयन : डीएम
पारदर्शिता के साथ होगा ग्राम पंचायत सहायकों का चयन : डीएम

जागरण संवाददाता (मऊ): जिले के सभी 671 ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत सहायक, एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर पद पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए दो अगस्त से चयन की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की धांधली न हो इसके लिए त्रिस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है।

उक्त जानकारी गुरुवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। बताया कि पंचायत सहायक को छह हजार रुपये मासिक वेतन ग्राम पंचायत के मद से दिया जाएगा। पहले एक साल का कांट्रेक्ट होगा और कार्य संतोषजनक होने पर इसे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी की अर्हता कम से कम 12 वीं पास है। साथ ही 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी का चयन होगा। अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। जो ग्राम पंचायतें ग्राम प्रधान पद के लिए जिन श्रेणी में आरक्षित हैं वहां उसी श्रेणी के अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। कोविड से मृत व्यक्ति के परिवार के लोगों को वरियता दी जाएगी। डीएम ने बताया कोई भी व्यक्ति जो संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान, सदस्य या सचिव का संबंधी है तो उसे इस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इस पद पर किसी ऐसे व्यक्ति की सेवाएं नहीं ली जाएंगी जो राज्य या केंद्र में सरकारी नौकरी से निकाला गया हो। साथ ही किसी मामले में जेल की सजा काट चुका हो। डीएम के अनुसार अभ्यर्थी इस पद के लिए जनपद के सरकारी वेबसाइट से फार्म अपलोड कर उसे ग्राम प्रधान, ब्लाक के माध्यम से भेज सकते हैं। समस्त आवेदनों की सूची को सार्वजनिक किया जाएगा जिससे इस पद पर उच्च गुणवत्ता वाले व्यक्ति का चयन हो सके। एक सवाल के जवाब में डीएम ने जानकारी दी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कंप्यूटर, फर्नीचर आदि के लिए एक लाख 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि ग्राम प्रधान मानकों के अनुसार खरीद कर इसका उपयोग ग्रामीणों की मदद के लिए करेंगे।

chat bot
आपका साथी