खेल सामग्री वितरण पर शासन ने लगाई रोक

जागरण संवाददाता मऊ खेल प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्रियों के वितरण पर एक बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:18 PM (IST)
खेल सामग्री वितरण पर शासन ने लगाई रोक
खेल सामग्री वितरण पर शासन ने लगाई रोक

जागरण संवाददाता, मऊ : खेल प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्रियों के वितरण पर एक बार फिर शासन ने रोक लगा दी है। इसके पूर्व भी एक बार वितरण पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक लगाई जा चुकी थी। इसी के साथ युवाओं को अब खेल किट प्राप्त करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

जनपद के 273 युवक व महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री उपलब्ध ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित कर 24 सितंबर से 07 अक्टूबर तक खेल सामग्री का वितरण कर दिया जाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ परदहां ब्लाक से किया जाना था। इस बीच शासन की तरफ से वितरण कार्यक्रम रोकने का फरमान जारी कर दिया गया। जनपद में कुल 273 युवक व महिला मंगल दल हैं। इसमें परदहां ब्लाक में 32, घोसी में 21, रतनपुरा में 33, फतेहपुर मंडाव में 21, कोपागंज में 34, बड़रांव में 18, दोहरीघाट में 37, रानीपुर में 47 व मुहम्मदाबाद गोहना में 30 युवक व महिला मंगल दल शामिल हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी व प्राविद अधिकारी केएम पाठक ने बताया कि मंगल दल को फुटबाल चार, वालीबाल, चार, वालीबाल नेट दो, स्किपिग रोप एक, डिप्स स्टैंड दो जोड़ा व इन्फ्लेटर दो प्रदान किया जाना है। वितरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन शासन की तरफ से रोक लगा दी गई। ऐसे में सभी ग्राम सभाओं में फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। शासन की तरफ से तिथि निर्धारण के बाद अब वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी