सूखाग्रस्त घोषित कर सुविधाएं दे सरकार

सूखाग्रस्त घोषित कर सुविधाएं दे सरकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:08 PM (IST)
सूखाग्रस्त घोषित कर सुविधाएं दे सरकार
सूखाग्रस्त घोषित कर सुविधाएं दे सरकार

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में भीषण सूखा पड़ा है। जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर प्रगतिशील किसानों ने पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व किसान नेता राकेश ¨सह के नेतृत्व में तहसील मुहम्मदाबाद गोहना पर जय जवान, जय किसान, सूखा ग्रस्त घोषित करो, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी अतुल वत्स को सौंपकर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई।

किसान नेता राकेश ¨सह ने कहा कि इस वर्ष जून से लेकर अक्टूबर तक औसत वर्षा 855.80 मिलीमीटर के सापेक्ष मात्र 339.75 मिमी यानी 39 फीसदी ही बारिश हुई है। इसके कारण खेतों में नमी नहीं रहने से उत्पादन में 60 फीसदी की कमी आई है। सिचाई के लिए नहरें व माइनर है लेकिन टेल तक पानी जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर माह में नहीं आया। नीजी नलकूप भूजल नीचे खिसकने से पानी देना बंद कर दिए और जून से लेकर सितंबर तक विद्युत आपूíत, ट्रीपिगं, अघोषित कटौती से किसान परेशान रहा है। भीषण सूखा के कारण धान की रोपाई जून-जुलाई में सरकारी लक्ष्य 91,500 हेक्टेयर के सापेक्ष 50 फीसदी कम क्षेत्रफल में हो पाई और अरहर की फसल 90 फीसदी जमने के बाद सूख गई। किसान ने खून-पसीना बहाकर तथा भारी लागत लगाकर जो धान पैदा किया है वह पतला, हल्का, भूरा, काला तथा पइया हो गया है। श्री ¨सह ने कहा कि किसान अपने को असहाय मानकर घर पर पड़ा है लेकिन जिले के जिलाधिकारी को सूखा नहीं दिखाई दे रहा है। इस तरह से जिला प्रशासन किसानों के साथ अन्याय कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुबासचंद्र ¨सह, पूर्व प्रमुख सदावृक्ष ¨सह, लल्लन ¨सह, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष देवेंद्र ¨सह, बालगो¨वद ¨सह, द्देदी ¨सह, ब्रजभूषण तिवारी, नसीरूदीन खां, नागेंद्र ¨सह, रामचीज सिहं, देवेंद्र सिहं, सरल शर्मा, रामदेव चौहान आदि किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी