एक पखवारा में चार बार जला गोठा का ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता दोहरीघाट (मऊ) क्षेत्र के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गोठा के नागरिक बिजली वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:43 PM (IST)
एक पखवारा में चार बार जला गोठा का ट्रांसफार्मर
एक पखवारा में चार बार जला गोठा का ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : क्षेत्र के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गोठा के नागरिक बिजली विभाग के क्रूर मजाक से तंग आ गए हैं। यहां पर लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 15 दिनों में चौथी बार जला है। ट्रांसफार्मर जलते ही ग्रामीण दोहरीघाट से लेकर मऊ तक भागदौड़ करते हैं। बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के बाद अब ग्रामीण थक से गए हैं। उधर हाल यह की बिजली न रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ग्रामीणों में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साम‌र्थ्यवान नागरिक किसी तरह जनरेटर की व्यवस्था कर बिजली की अनापूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं पर सामान्य नागरिक कभी प्रदेश सरकार के अनवरत विद्युत आपूर्ति के फरमान को याद करता है तो कभी विद्युत विभाग के मजाक पर किस्मत कोसता है। अधीक्षण अभियंता विद्युत एसके सरोज ने बताया कि गोठा के लिए दो दिन पूर्व नया ट्रांसफार्मर भेजा गया था पर रास्ते में दुर्घटना के चलते ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। दोबारा नया ट्रांसफार्मर भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी