कैंप लगाकर गांवों में गरीब परिवारों का बनेगा गोल्डेन कार्ड

मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:05 PM (IST)
कैंप लगाकर गांवों में गरीब परिवारों का बनेगा गोल्डेन कार्ड
कैंप लगाकर गांवों में गरीब परिवारों का बनेगा गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, मऊ : मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के तहत गठित टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को सीडीओ कार्यालय कक्ष में हुई। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड 10 से 24 मार्च तक विशेष अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर बनाए जाएंगे। टास्क फोर्स अभियान के दौरान कार्य योजना के अनुसार समस्त लक्षित परिवारों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय स्थापित करते हुए लक्षित परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनवाएंगे। गोल्डेन कार्ड के बन जाने से प्रति परिवार के इलाज के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार ने 05 लाख का निश्शुल्क इलाज कराने के लिए अपने जनपद में चिह्नित चिकित्सालय फातिमा, शारदा नारायण, राहुल, प्रकाश, वंदना नर्सिंग होम, गुप्ता सर्जिकल, प्रेमा नेत्रालय, स्वास्तिक, आशीष हास्पिटल में इलाज कराया जा सकता है तथा इस योजना के लाभ देश एवं प्रदेश स्तर पर लागू है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष कुमार मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी