भाजपा के टिकट की रेस से बाहर हो सकतें हैं दिग्गज

ब्लाक प्रमुख पद और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव टलने के बाद भी दा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:51 PM (IST)
भाजपा के टिकट की रेस से बाहर हो सकतें हैं दिग्गज
भाजपा के टिकट की रेस से बाहर हो सकतें हैं दिग्गज

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : ब्लाक प्रमुख पद और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव टलने के बाद भी दावेदारों में सदस्यों को अपने पाले में करने की रफ्तार में कमी होती नहीं दिख रही है। बल्कि और तेजी के साथ सदस्यों को साधने में ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार जुट गए हैं। उधर सत्ताधारी दल भी अब जिताऊ कंडीडेट की तलाश में नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। फतहपुर मंडाव व दोहरीघाट में नए चेहरे की तलाश में भाजपा जुटी है। भाजपा उसी पर अपना दांव खेलेगी जो जीतने की हैसियत में होगा।

जनपद की दोहरीघाट अनारक्षित व फतहपुर मंडाव महिला के लिए आरक्षित हैं। लिहाजा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही तमाम दावेदार प्रमुख पद का चुनाव लड़ने के लिए अपने आपको प्रोजेक्ट करने में लगे थे लेकिन पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद परिदृश्य एकदम बदला हुआ नजर आने लगा है। फतहपुर मंडाव और दोहरीघाट से ताल ठोकने वाले कई दिग्गज प्रमुख चुनाव से अपने आपको बाहर कर लिए हैं। उधर भाजपा ने अभी किसी को प्रत्याशी तो नहीं बनाया है। लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो फतहपुर मंडाव तथा दोहरीघाट से पार्टी युवा और नए चेहरे पर अपना दांव लगा सकती है। बहरहाल फतहपुर मंडाव में मीनू सिंह और निवर्तमान प्रमुख ऐश्वर्या यादव तथा दोहरीघाट से प्रेमशंकर राय, प्रदीप राय, पूजा राय तथा शिवप्रकाश उपाध्याय क्षेत्र पंचायत सदस्यों से संपर्क साधते हुए अपने पाले में करने में जुटे हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा के टिकट वितरण के बाद कितने प्रत्याशी मैदान में रुकते हैं और किसके बीच मुकाबला होता है।

chat bot
आपका साथी