एक माह से जलमग्न है घोसी बस स्टेशन

नगर के बीचोबीच स्थित बस स्टेशन इन दिनों जलनिकासी व्यवस्था की पोल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:32 PM (IST)
एक माह से जलमग्न है घोसी बस स्टेशन
एक माह से जलमग्न है घोसी बस स्टेशन

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : नगर के बीचोबीच स्थित बस स्टेशन इन दिनों जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल रहा है। चहारदीवारी से लेकर मुख्य भवन के समीप तक बीते एक माह से जलजमाव है।

नगर में नेशनल हाइवे पर लबे रोड बीच बाजार एक एकड़ 180 कड़ी के क्षेत्रफल में बस स्टेशन निर्मित है। बेहद लंबा-चौड़ा खड़ंजा युक्त पार्किंग सुविधा, यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय के साथ ही महिलाओं के लिए विश्रामालय की विशेष व्यवस्था है। परिसर में पश्चिमी तरफ प्रसाधन की भी सुविधा है। भवन की सुरक्षा को एक चौकीदार भी है। पर हाल यह कि बस स्टेशन परिसर में जलजमाव के चलते सब कुछ बेमानी है। जल जमाव के चलते वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर चलने वाली सभी बसें मुख्य मार्ग पर ही रूकती हैं। महज लखनऊ एवं कानपुर को आने-जाने वाली बसें ही अपवाद स्वरूप इस परिसर में प्रवेश करती है और मुख्य गेट के पास बचे स्थान पर खड़ी होती हैं। परिसर में जमा पानी को निकालने के लिए गत वर्ष नगर पंचायत ने एक पंपिग सेट लगाया पर डीजल को लेकर मामला ऐसा उलझा कि इस वर्ष वह भी नदारद है। स्टेशन जलमग्न होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ही नहीं वरन स्वयं रोडवेज निगम भी मौन है।

chat bot
आपका साथी