संक्रमण से बचाव के लिए लगवाएं टीका

रामपुर थानाध्यक्ष राजकेशर सिंह ने कहा कि कोविड-1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:45 PM (IST)
संक्रमण से बचाव के लिए लगवाएं टीका
संक्रमण से बचाव के लिए लगवाएं टीका

जागरण संवाददाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : रामपुर थानाध्यक्ष राजकेशर सिंह ने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर में तीन पुलिस कर्मी संक्रमित हुए थे। फ्रंटलाइन वर्कर होने के कारण पुलिस कर्मियों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इस बार अब तक थाने का कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है।

25 मार्च को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लग चुकी है। पुलिसकर्मी दिन रात मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। वह लोग ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि गांव में अभी लोग तरह तरह के भ्रम फैला रहे हैं। जो गलत है। लोगों को आगे बढ़कर बेझिझक वैक्सीन लगवाना चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। सभी लोग बेवजह बाहर न निकलें, घर में रहें। अगर बहुत जरूरत है, तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। भीड़-भाड़ से अलग रहें तथा शारीरिक दूरी बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी