पीएम आवास आवंटन की कराएं जांच

जागरण संवाददाता रानीपुर (मऊ) उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:47 PM (IST)
पीएम आवास आवंटन की कराएं जांच
पीएम आवास आवंटन की कराएं जांच

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को ब्लाक परिसर में धरना दिया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एकबाल अहमद अंसारी के नेतृत्व में ग्राम ताहिरपुर में अर्जुन के घर से पोखरी तक नाली निर्माण कराए जाने, प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में मिट्टी भराई किए जाने, खुरहट पुलिस चौकी से रानीपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने, बुनकर व किसानों के हित में बिजली अधिनियम वापस लेने, बुनकरों का फ्लैट रेट का पासबुक पूर्व की भांति बहाल रखने की मांगें की गईं।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता चयन में हो रही अनियमितता की जांच कराने, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में छूटे पात्रों का सर्वे कराकर गोल्डन कार्ड बनाने, मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने की मांगें भी शामिल थीं। खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जिन समस्याओं का निस्तारण उनके स्तर का है, उसे जल्द निस्तारित करा दिया जाएगा। अन्य मांगों के संदर्भ में संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा। इस दौरान यज्ञदेव भारती, कल्पनाथ, रामअधार, शिवप्रकाश, अर्जुन, लालमती, रीता, गीता आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी