बोर्ड परीक्षा केंद्रों की जीओ टैगिग का कार्य पूरा

जागरण संवाददाता मऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:41 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा केंद्रों की जीओ टैगिग का कार्य पूरा
बोर्ड परीक्षा केंद्रों की जीओ टैगिग का कार्य पूरा

जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जिला प्रशासन के स्तर पर तेजी से पूरी की जा रही हैं। इस दौरान ब्लाक स्तर पर गठित समितियों ने सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों एवं माध्यमिक विद्यालयों की जीओ लोकेशन अपडेट कराने का कार्य पूरा कर लिया है। नौ दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की गईं सूचनाओं के सत्यापन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

विभागीय सूत्रों की मानें तो वैश्विक महामारी के मद्देनजर यूपी बोर्ड के उच्चाधिकारी पहले के वर्षों के मुकाबले दोगुने से अधिक परीक्षा केंद्रों को बना कर परीक्षा कराए जाने पर विचार कर रहे हैं। इसे लेकर जिला स्तर पर विभागीय कर्मचारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। नकल माफियाओं और पर्चा आउट कराने वाले गिरोहों के खिलाफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कड़ा रुख देख जिलास्तरीय अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों की ओर से परिषद की वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं का पूरी सावधानी से सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के लिए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में चार समितियां गठित की गई हैं। नकल की कोई संभावना न रहे, इसे लेकर केंद्रों के निर्धारण में सतर्कता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी