कोरोना प्रोटोकाल की जमकर उड़ रहीं धज्जियां

जिले में कोरोना के केस कम होने के बाद से आंशिक क‌र्फ्यू में छूट द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:41 PM (IST)
कोरोना प्रोटोकाल की जमकर उड़ रहीं धज्जियां
कोरोना प्रोटोकाल की जमकर उड़ रहीं धज्जियां

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले में कोरोना के केस कम होने के बाद से आंशिक क‌र्फ्यू में छूट देकर बाजारों को खोलने का आदेश दिया गया है। दुकानों और प्रतिष्ठानों को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया था लेकिन बाजार खुलते ही सड़क से लेकर दुकान तक कोरोना प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिकतर लोगों के चेहरे मास्क गायब हो चुके हैं। कहीं भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। वही दुकानदार भी आने वाले ग्राहकों को लेकर बेपरवाही कर रहे है। लेकिन जिस तरह से तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है, उससे तो यही लग रहा है कि लोग खुद कोरोना को दावत दे रहे हैं।

बीते अप्रैल और मई माह में कोरोना के भयावहता के कारण आंशिक क‌र्फ्यू लगाया गया था। आफिस से लेकर सभी दुकान, स्कूल और प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे। जिले में 600 से कम केस होने के बाद से आंशिक क‌र्फ्यू को हटा दिया गया है। वहीं दूसरी लहर की भयावहता से अभी लोग सही से उबर भी नहीं पाए हैं कि थोड़ी ढील मिलने के बाद भी बेपरवाह हो चुके हैं। नगर के किसी भी दुकान पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। हांलाकि सरकार की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी शख्स बिना कारण घर से नहीं निकलेगा। खुलने वाली दुकानों पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा लेकिन मात्र कुछ ही दिनों में दुकानों से लेकर सड़कों तक लोग बेपरवाह हो चुके हैं। अभी तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है, ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों की लापरवाही खुद उनके और परिवार के लिए भारी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी