चार मिले संक्रमित, 11 हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गुरुवार का दिन बेहद संतोषजनक रहा। जांच में जहां मात्र चार संक्रमित मिले वहीं 11 कोरोना को मात देकर घर गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST)
चार मिले संक्रमित, 11 हुए स्वस्थ
चार मिले संक्रमित, 11 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गुरुवार का दिन बेहद संतोषजनक रहा। जांच में जहां मात्र चार संक्रमित मिले, वहीं 11 कोरोना को मात देकर घर गए। कोविड से अब तक 2699 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 158 हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को एंटीजन से दो, लैब से एक और ट्रूनाट एक पाजिटिव मिला है। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन के साथ बापू आयुर्वेदिक एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम कंटेनमेंट की कार्रवाई के साथ कांटेक्ट ट्रेसिग में जुट गई। संक्रमित मिले लोगों में गहनी से एक, सहादतपुरा से एक, डोमनपुरा से एक और एक नेवांदा से है। बताया कि जिले से अभी तक 55463 का नमूना लैब भेजा गया है, इसमें 51579 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 50467 निगेटिव है,जबकि 3884 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि अभी तक 85457 की जांच कराई गई है, 1527 संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी