छींटाकसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

जासं मधुबन (मऊ) स्थानीय थाना क्षेत्र के पांती में कोरोना को लेकर छींटाकसी करने के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों तरफ से चार घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के पांती में बाहर से प्रवासी मजदूर आए हुए हैं। यह होम क्वरंटाइन के दौरान गांव के बागीचे में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इस दौरान गांव के कुछ युवकों द्वारा छींटाकसी की बात को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी तनाव के चलते उमा राजभर और बेचन ठठेरा का पक्ष शुक्रवार की शाम को आमने-सामने होकर जमकर मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडा के साथ ही पथराव भी किया गया। इस मारपीट में दोनों तरफ से चार घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस उमा राजभर सहित पांच और बेचन ठठेरा सहित आधा दर्जन को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:02 AM (IST)
छींटाकसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
छींटाकसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

जासं, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के पांती में कोरोना को लेकर छींटाकसी करने के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनो तरफ से चार घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के पांती में बाहर से प्रवासी मजदूर आए हुए हैं। यह होम क्वरंटाइन के दौरान गांव के बागीचे में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इस दौरान गांव के कुछ युवकों द्वारा छींटाकसी की बात को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी तनाव के चलते उमा राजभर और बेचन ठठेरा का पक्ष  शुक्रवार की शाम को आमने-सामने होकर जमकर मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडा के साथ ही पथराव भी किया गया। इस मारपीट में दोनों तरफ से चार घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस उमा राजभर सहित पांच और बेचन ठठेरा सहित आधा दर्जन को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी