फोरलेन निर्माण में फिर टूटी पाइप, जलापूर्ति ठप

शहर के सहादतपुरा में आजमगढ़-मऊ हाईवे के निर्माण के दौरान नगर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:46 PM (IST)
फोरलेन निर्माण में फिर टूटी पाइप, जलापूर्ति ठप
फोरलेन निर्माण में फिर टूटी पाइप, जलापूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के सहादतपुरा में आजमगढ़-मऊ हाईवे के निर्माण के दौरान नगर पालिका प्रशासन की ओर से जमीन के भीतर बिछाई गई जलापूर्ति की पाइपलाइन भारी जेसीबी के चलने से बार-बार टूट कर दर्जनों परिवारों की मुसीबत बनती जा रही है। मंगलवार को सहादतपुरा आयकर अधिकारी कार्यालय के सामने सुबह-सुबह ही जमीन के भीतर ही पाइप फट गई, जिससे सैकड़ों घरों की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई।

नगर पालिका प्रशासन के जलकल विभाग को इसकी सूचना मिलते ही फौरन संबंधित कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में गड्ढा खोदकर फटी पाइप की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। चार-पांच घंटे की मेहनत के बाद वह निश्चित स्थान सामने आया, जहां पाइप में दरार पड़ी थी। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पाइप जोड़ दी गई है। फोरलेन निर्माण के चलते जेसीबी से पटरियों की खोदाई के चलते कहीं-कहीं आपूर्ति की पाइप में दरार आ जा रही है, जिससे समस्या हो रही है। एक-दो दिनों का ही निर्माण कार्य शेष है, इसके बाद पाइप फटने की समस्या नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी