एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थापित की जाएंगी औद्योगिक इकाइयां : महाना

प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:52 PM (IST)
एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थापित की जाएंगी औद्योगिक इकाइयां : महाना
एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थापित की जाएंगी औद्योगिक इकाइयां : महाना

जागरण संवाददाता, मऊ : प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जहां चलने का सपना साकार होने वाला है, वहीं शनिवार को इसका निरीक्षण करने आए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना रोजगार की उम्मीद जगा गए। औद्योगिक मंत्री ने एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की बात कहीं। इसके लिए एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने-उतरने वाले रास्तों पर औद्योगिक विकास के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मंत्री स्वयं जहां आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर का निरीक्षण कर औद्योगिक विकास की संभावनाएं तलाशते रहे वहीं विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बन चुके एक्सप्रेस -वे पर 86 किलोमीटर तक वाया कार चलकर इसकी गुणवत्ता मापने समेत औद्योगिक विकास की संभावनाओं को भी टटोला।

मुहम्मदाबाद गोहना प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक के भुजही में यूपीडा के प्लांट पर दोपहर 12:30 बजे औद्योगिक विकास मंत्री का हेलीकाप्टर उतरा। यहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। मंत्री ने यहां मौजूद विभागीय अधिकारियों से कुछ देर वार्ता कर गाजीपुर के लिए हेलीकाप्टर से चले गए। इसके बाद अपर मुख्य सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास अरविद कुमार ने यहां से कार द्वारा सठियांव गए। वह यहां से एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता देखते हुए गाजीपुर के अंतिम छोर हैदरिया तक गए। शाम लगभग 4:30 बजे एक बार फिर औद्योगिक मंत्री का हेलीकाप्टर भुजही लौटा। यहां उन्होंने रानीपुर-खुरहट मार्ग पर लोगों की सुविधा को देखते हुए एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने-उतरने की सुविधा के लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल से प्रपोजल मांगा। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन रास्तों पर चढ़ने-उतरने की सुविधा है, वहीं नजदीक औद्योगिक विकास के लिए इंडस्ट्री लगाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जहां-जहां औद्योगिक विकास की सुविधाएं दी जा सकती हैं, उन्हें चिह्नित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, परियोजना प्रबंधक यूपीडा एमके अनिल आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी