भूखे लोगों को वितरित किया भोजन का पैकेट

जागरण संवाददाता मऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मऊ दोहरीघाट सेवा भारती के द्वारा जिला प्रचार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:30 PM (IST)
भूखे लोगों को वितरित 
किया भोजन का पैकेट
भूखे लोगों को वितरित किया भोजन का पैकेट

जागरण संवाददाता, मऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मऊ दोहरीघाट सेवा भारती के द्वारा जिला प्रचारक राजीव नयन के नेतृत्व में कोविड-19 के आंशिक लाकडाउन के चलते होटल ढाबा बंद होने के कारण शनिवार को शहर के फातिमा अस्पताल, जिला अस्पताल व रोडवेज के आस-पास भूखे लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया। इस कार्य में राजेश पांडेय, सुनील दुबे, विशाल पांडेय लगे रहे। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में दूरदराज से आए हुए राहगीरों को भोजन पैकेट वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोडवेज, सेवा बस्ती एवं एक प्राइवेट हास्पिटल पर भोजन पैकेट दिया। इस दौरान जिला प्रचारक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दूसरे लहर में लगाए गए लाकडाउन में राहगीरों को खाने-पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन संघ के स्वयंसेवकों द्वारा जगह-जगह ऐसे लोगों के लिए खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा। इसमें जिला कार्यवाह विनोद वर्मा, मनीष, आनंद, प्रवीण, नगर प्रचारक श्रेयांश, गुलाब गुप्त, शिवम सेठ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी