ड्रेनों की सफाई में मिली खामी

उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर ने मानसून पूर्व तहसील क्षेत्र के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:21 PM (IST)
ड्रेनों की सफाई में मिली खामी
ड्रेनों की सफाई में मिली खामी

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर ने मानसून पूर्व तहसील क्षेत्र के विभिन्न ड्रेनों का निरीक्षण कर मिली खामियों के बाबत जिलाधिकारी एवं सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है।

एसडीएम डा. सोनकर ने रामगढ़ ड्रेन (कटिहारी से माधोपुर), अकटहा तरल ड्रेन (बनियापार से माछिल), कपाई ड्रेन (भीरा से टकटेउवा) और बारा ताल ड्रेन (बारा माल से चक वासुकी) का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर सफाई ठीक तरीके से नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिचाई विभाग को ड्रेन की सफाई निर्धारित गहराई, चौड़ाई एवं लंबाई के अनुसार किए जाने को निर्देशित करते हुए पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को भी इन समस्त तथ्यों के बाबत सूचना प्रेषित कर दी है।

chat bot
आपका साथी