हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

जागरण संवाददाता मऊ फायर स्टेशन नगर कोतवाली के पास बुधवार को फायर सर्विस स्मृति दिवस पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:36 PM (IST)
हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना
हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

जागरण संवाददाता, मऊ : फायर स्टेशन नगर कोतवाली के पास बुधवार को फायर सर्विस स्मृति दिवस पर जागरूकता रैली को एसपी सुशील घुले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मुंबई डाकयार्ड में हुए विशाल अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित। इसके साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार चौधरी ने उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों को पिन फ्लैग लगाया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चंद्रभान ने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत कर दी गई है। इसमें अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार हेतु रैली, विभिन्न अग्निसुरक्षा कार्यशाला, निरीक्षण, मॉक ड्रिल आदि का आयोजन 14 से 20 अप्रैल के बीच किया जाएगा। ताकि होने वाली अगलगी की घटनाओं से सचेत हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लू चल रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही बड़ा कारण बन सकती है। इसलिए कहीं भी बीड़ी या सिगरेट पीकर नहीं फेंकना चाहिए। हर संस्थानों में अग्निशमन यंत्र जरूर लगाया जाए। ताकि अगलगी से आसानी से निबटा जा सके। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य फायर सर्विस एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी