शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग

अभी हवा का वेग बहुत तीव्र नहीं है। बावजूद इसके बिजली के जर्जर तारों ने किसानों को बरबाद करने का खेल प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे क्षेत्र के पहाड़पुर में राधिका देवी एवं सह खातेदार रामजन्म बड़ेलाल एवं ज्योति प्रकाश के खेत के उपर से गुजरते हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 04:55 PM (IST)
शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग
शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग

जासं, घोसी (मऊ) : अभी हवा का वेग बहुत तीव्र नहीं है। बावजूद इसके बिजली के जर्जर तारों ने किसानों को बरबाद करने का खेल प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे क्षेत्र के पहाड़पुर में राधिका देवी एवं सह खातेदार रामजन्म, बड़ेलाल एवं ज्योति प्रकाश के खेत के उपर से गुजरते हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया। नीचे गिरने के दौरान टूटा तार दूसरे फेस के तार से स्पर्श किया तो खेत में चिगारी गिरने लगी। इसके चलते इन चारों किसानों की लगभग डेढ़ बीघा फसल नष्ट हो गई। संयोग अच्छा रहा कि तार के गिरते ही लगी आग को देख प्रधान रामप्यारे चौहान एवं अशोक गौतम आदि शोर मचाने लगे एवं पुलिस को सूचना दिया। पहाड़पुर, सरहारा एवं कस्बा खास के पहुंचे ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग को अन्य खेत में पहुंचने से रोका मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल एसएन यादव एवं सिपाहियों ने भी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी