ट्रांसफार्मर में लगी आग, अफरा-तफरी

जासं मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) स्थानीय कस्बे के शंकर तिराहा स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते विद्युत ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। इससे अफरा-तफरी की स्थिति व्याप्त हो गई। लोगों ने इसकी सूचना फैंटम मोबाइल पर तैनात सिपाही संदीप यादव एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दूरभाष पर दिया। कुछ ही देर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई तथा लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी एवं स्थानीय फायर ब्रिगेड को भी दिया। स्थानीय पुलिस तथा मोहल्ले वासियों द्वारा बालू एवं पानी फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की लपटो से आसपास के मकानों में भी धुआं भर गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विद्युत कनेक्शन को काटा। देर तक यहां फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 08:16 PM (IST)
ट्रांसफार्मर में लगी आग, अफरा-तफरी
ट्रांसफार्मर में लगी आग, अफरा-तफरी

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय कस्बे के शंकर तिराहा स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते विद्युत ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। इससे अफरा-तफरी की स्थिति व्याप्त हो गई। लोगों ने इसकी सूचना फैंटम मोबाइल पर तैनात सिपाही संदीप यादव एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दूरभाष पर दिया। कुछ ही देर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई तथा लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी एवं स्थानीय फायर ब्रिगेड को भी दिया। स्थानीय पुलिस तथा मोहल्ले वासियों द्वारा बालू एवं पानी फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की लपटो से आसपास के मकानों में भी धुआं भर गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विद्युत कनेक्शन को काटा। देर तक यहां फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी।

chat bot
आपका साथी