पांच के विरुद्ध एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज

रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी महेंद्र ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:17 PM (IST)
पांच के विरुद्ध एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज
पांच के विरुद्ध एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी महेंद्र प्रसाद की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार की रात मकसूद समेत पांच नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की विवेचना सीओ मधुबन को सौंपी गई है।

महेंद्र प्रसाद का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान बीते 28 अप्रैल को प्रधान पद की उम्मीदवार बनी अपनी मां का लधुवाई राजभर बस्ती में चुनाव प्रचार कर रहा था। इसी बीच लधुवाई गांव निवासी मकसूद, सादिक, शमसूल होदा उर्फ डब्बल, सुफियान व मुस्तफाबाद निवासी टीपू उर्फ नेहाल आदि कुछ अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडा, चाकू व अवैध असलहा लेकर आए। जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नियत से दौड़ा लिए। इसकी सूचना मोबाइल से पुलिस को दी गई। दूसरे दिन मतदान के बाद भी उसे घेरकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

chat bot
आपका साथी