हाईकोर्ट में जल्द खुलेगी मन्ना सिंह हत्याकांड की फाइल

जागरण संवाददाता मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम नहीं होने वाली दिख रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:10 AM (IST)
हाईकोर्ट में जल्द खुलेगी मन्ना सिंह हत्याकांड की फाइल
हाईकोर्ट में जल्द खुलेगी मन्ना सिंह हत्याकांड की फाइल

जागरण संवाददाता, मऊ : सदर विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम नहीं होने वाली दिख रहीं। जनपद के बहुचर्चित मन्ना सिंह दोहरे हत्याकांड की फाइल भी जल्द ही हाईकोर्ट में खुलने वाली है। इस मामले में वादी मुकदमा हरेंद्र सिंह द्वारा दाखिल याचिका को उच्च न्यायालय ने 06 दिसंबर 2018 को ही स्वीकार कर लिया था, अब इस फाइल के जल्द ही कोर्ट के पटल में खुलने की संभावना बढ़ गई है।

जनपद के ए श्रेणी ठीकेदार अजयप्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह के वाहन पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे के पास यूनियन बैंक के सामने 29 अगस्त 2009 की शाम को अंधाधुंध फायरिग कर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी। इस दौरान गोली लगने से उनका वाहन चालक शब्बीर और साथी राजेश राय भी घायल हुए थे। बाद में उपचार के दौरान राजेश राय की मौत हो गई थी। इस मामले में सदर विधायक मुख्तार अंसारी कुल 11 लोगों का नाम दौरान विवेचना प्रकाश में आया था। इस मामले में सेशन कोर्ट ने 17 सितंबर 2017 को अपना फैसला सुनाते हुए विधायक समेत आठ लोगों को बरी कर दिया था जबकि तीन को हत्या का दोषी पाते हुए उन्हें आजीवन कारावास व जुर्माना की सजा सुनाई थी। इस फैसले के विरुद्ध वादी मुकदमा हरेंद्र सिंह ने उच्च न्यायालय में अपील की थी। उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया गया था। अब शीघ्र ही हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई शुरू करने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी