ई-पाप मशीन में अंगूठा लगाकर गेहूं बेच सकेंगे किसान

राशन वितरण व्यवस्था में जिस तरह से ई-पास मशीन (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 10:33 PM (IST)
ई-पाप मशीन में अंगूठा लगाकर गेहूं बेच सकेंगे किसान
ई-पाप मशीन में अंगूठा लगाकर गेहूं बेच सकेंगे किसान

जागरण संवाददाता, मऊ : राशन वितरण व्यवस्था में जिस तरह से ई-पास मशीन (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल) पर अंगूठा लगाकर उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण होता है, उसी प्रकार अब गेहूं खरीद में भी ई-पाप मशीन (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें अंगूठा लगाने के बाद ही किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं। इसके अलावा 100 क्विंटल से अधिक खरीद पर अफसर सत्यापन करेंगे। इस बार दोहरीघाट में मंडी समिति की तरफ से गोंठा में एक क्रय केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। जनपद में खरीद का लक्ष्य शासन की तरफ से अभी निर्धारित नहीं किया गया है। एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी है। गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये निर्धारित कर दिया गया है। एक मार्च से किसानों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान के किसी भी सदस्य को भी शामिल किया जा रहा है। ताकि किसान के बीमार व फंसे होने पर परिवार का सदस्य गेहूं को बेच सके। एक अप्रैल से गेहूं की खरीद होनी है। ऐसे में 35 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर जल्द ही नौ और क्रय केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी की अनुमति अभी बाकी है। इसके अलावा विभागीय सारी कार्यवाहियां कर दी गई हैं। ----------------------- किसानों का अंगूठा मैच करते ही खाते में पहुंच जाएगी राशि अनाज की सरकारी खरीद पर भुगतान की पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) व्यवस्था लागू है। अभी तक किसानों से अनाज खरीद के बाद विभागीय वेबसाइट पर फीडिग होती है। इसके बाद क्रय एजेंसी पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करती है। इसमें कुछ समय लगता है। बदली व्यवस्था और अधिक पारदर्शी और त्वरित भुगतान सुनिश्चित करेगी। पंजीकृत किसान या प्रतिनिधि का ई-पाप मशीन पर अंगूठा मैच करते ही बैंक एकाउंट में धनराशि पहुंच जाएगी। एसडीएम का होगा डिजिटल हस्ताक्षर

नई व्यवस्था के तहत अब संबंधित एसडीएम को भी डिजिटल हस्ताक्षर करना होगा। अब तक किसानों के खतौनी का सत्यापन करके एसडीएम खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ा देते थे लेकिन अब यह व्यवस्था बदल दी गई है। सभी एसडीएम को जिलाधिकारी की तरफ से डिजिटल हस्ताक्षर के लिए निर्देशित कर दिया गया है। ------------- जिलाधिकारी के आदेशानपुसार सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को नई व्यवस्था से अवगत करा दिया गया है। बिना ई-पाप मशीन पर अंगूठा लगाए किसी भी किसान की गेहूं की खरीद नहीं हो पाएगी। भुगतान भी अंगूठा लगाने के बाद ही किया जाएगा। --विपुल कुमार सिन्हा, डिप्टी आरएमओ।

chat bot
आपका साथी