गेहूं क्रय केंद्र पर भेदभाव को लेकर किसानों का हंगामा

साधन सहकारी समिति कुड़सर पर गेहूं की खरीदारी के दौर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:01 PM (IST)
गेहूं क्रय केंद्र पर भेदभाव को लेकर किसानों का हंगामा
गेहूं क्रय केंद्र पर भेदभाव को लेकर किसानों का हंगामा

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : साधन सहकारी समिति कुड़सर पर गेहूं की खरीदारी के दौरान प्रभारी द्वारा भेदभाव किए जाने पर शनिवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित किसानों ने साधन सहकारी समिति के गोदाम पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। किसानों का गुस्सा देखकर गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी वहां से खिसक लिए।

साधन सहकारी समिति कुड़सर पर इटैली न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव क्रमश: इटैली, कुड़सर, उमरपुर, कंसों तथा गुलोरी ग्राम पंचायतों के किसानों का धान क्रय किए जाने की व्यवस्था की गई है। यहां 45 दिनों के भीतर महज 15 किसानों के धान क्रय किए गए। इसमें अईलख ग्राम पंचायत से 11, इटैली से एक, कुड़सर से 2 और कंसो ग्राम पंचायत से एक किसान के धान खरीदे गए। इस बाबत किसानों ने क्रय केंद्र पर पहुंचकर के जब प्रभारी से भेदभाव किए जाने पर सवाल उठाया और प्रभारी से कहा कि अईलख ग्राम पंचायत के ही किसानों का गेहूं क्यों क्रय करा कर रहे हैं। बाकी गांव का क्यों नही। इस पर प्रभारी द्वारा बताया गया कि 20 अप्रैल तक के जो भी टोकन निकाले गए हैं, उनकी खरीदारी चलती रहेगी। बाकी लोग 20 अप्रैल के बात का टोकन निकलवा लीजिए। इसी भेदभाव के चलते आक्रोशित किसानों ने प्रभारी के विरुद्ध किसान नारेबाजी करने लगे। उच्चाधिकारियों को मोबाइल फोन के जरिए यहां की स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद गोदाम पर ताला जड़कर के वहीं धरने पर बैठ गए। प्रभारी द्वारा बोरा कम आमद होने की भी बात कही गई। किसानों का कहना है कि वहां पर पहले से 4000 बोरा क्रय केंद्र पर रखा हुआ है। धरना में अभिषेक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धनपाल सिंह, भानु प्रकाश सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, विजय शंकर आदि किसान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी