बिजली से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की हालत बद से बदत्तर हो गई है। जहां योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्र में 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 06:59 PM (IST)
बिजली से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
बिजली से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की हालत बद से बदतर हो गई है। योगी सरकार की ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने के दावे अब खोखले साबित होने लगे हैं। बुधवार को भारतीय किसान संघ उपाध्यक्ष शिवशक्ति सिंह के नेतृत्व में उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि उपकेंद्र से लगभग दो माह से विद्युत आपूर्ति अघोषित चल रही है। कभी भी प्रतिदिन दो घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल रही है। इससे कृषि कार्य ठप पड़ गया है। कहा कि अगर जल्द इसमें सुधार नहीं किया गया तो आमरण अनशन के लिए किसान बाध्य होंगे। सूचना मिलते ही एसडीओ जितेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, रमेश सिंह, महेंद्र कनौजिया, संदेश सिंह, आकाश सिंह, आलोक सिंह, कैलाश, रमेश, योगेश सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी