गेहूं क्रय केंद्रों की तरफ बढ़ रहे किसान

एक अप्रैल से शुरू गेहूं क्रय केंद्र की तरफ किसान अब धीरे-धीरे रूख ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 05:34 PM (IST)
गेहूं क्रय केंद्रों की तरफ बढ़ रहे किसान
गेहूं क्रय केंद्रों की तरफ बढ़ रहे किसान

जागरण संवाददाता, मऊ : एक अप्रैल से शुरू गेहूं क्रय केंद्र की तरफ किसान अब धीरे-धीरे रूख करने लगे हैं। यही वजह है कि छह दिन में 31.20 एमटी गेहूं की खरीद कर ली गई है। यह खरीद केवल रतनपुरा क्रय केंद्र पर की गई है। विभाग को उम्मीद है कि बुधवार से कई क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए मंगलवार को कई किसानों को टोकन जारी कर दिया गया है।

गेहूं खरीद के लिए 48 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पीसीएफ के 33, भारतीय खाद्य निगम के एक, खाद्य विभाग के 13 व मंडली समिति दोहरीघाट के एक क्रय केंद्र शामिल हैं। एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। दो दिनों तक किसी भी केंद्र पर बोहनी नहीं हुई थी। तीसरे दिन 03 अप्रैल को को रतनपुरा क्रय केंद्र पर पंजीकरण सत्यापन के उपरांत मुस्तफाबाद निवासी किसान रामकेवल सिंह ने 75 क्विंटल गेहूं बेचा था। उसके बाद से रतनपुरा क्रय केंद्र पर खरीदारी शुरू हो गई थी। पिछले चार व पांच अप्रैल को रतनपुरा पर कुल 31.20 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। इसके अलावा अभी तक 47 क्रय केंद्रों पर बोहनी नहीं हो सकी है। डिप्टी आरएमओ विपुल कुमार सिन्हा का कहना है कि मंगलवार तक कई किसानों को टोकन प्रदान कर दिया गया है। ऐसे में बुधवार को कई केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। फिलहाल मौसम के अनुकूल किसान युद्धस्तर पर खेतों में कटाई व मड़ाई का कार्य कर रहा है। अब तक कुल छह किसानों से खरीद की गई है। इन्हें छह लाख 16 हजार रुपये भुगतान किया जाना है।

chat bot
आपका साथी