आवेदन कर पाएं अनुदान पर कृषि यंत्र

सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजनांतर्गत लाभार्थियों के चयन के लिए विशेष अभियान एक से पांच अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसमें हाईड्रोलिक रिवर्सबुल एमबी प्लाऊ जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम हैप्पी सीडर पैडी स्ट्रा चापर श्रेडर मल्चर रोटरी स्लैशर श्रब मास्टर कटर कम स्प्रेडर कृषि यंत्रों पर अनुदान का प्रावधान है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:29 AM (IST)
आवेदन कर पाएं अनुदान पर कृषि यंत्र
आवेदन कर पाएं अनुदान पर कृषि यंत्र

जासं, मऊ : सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजनांतर्गत लाभार्थियों के चयन के लिए विशेष अभियान एक से पांच अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसमें हाइड्रोलिक रिवर्सेबुल एमबी प्लाऊ, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चापर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लैशर, श्रब मास्टर, कटर कम स्प्रेडर कृषि यंत्रों पर अनुदान का प्रावधान है।

लाभार्थियों का चयन उप कृषि निदेशक कार्यालय पर कैंप लगाकर 'पहले आओ, पहले पाओ' एवं पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ और कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिग सेंटर और फार्म मशीनरी बैंक पर अनुदान पाओं के आधार पर किया जाएगा। इसमें एक लाख तक के अनुदान वाले यंत्रों पर 2500 का बैंक ड्राफ्ट एवं एक लाख से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर पांच हजार का बैंक ड्राफ्ट यूपी स्टेट एग्रो इंड्रस्ट्रियल कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम से यूनियन बैंक आफ इंडिया यूपी एग्रो शाखा विधानसभा मार्ग लखनऊ के पक्ष में देय होगा। कस्टम हायरिग सेंटर व्यक्तिगत भी ले सकते है परंतु फार्म मशीनरी बैंक के लिए समूहों को प्राथमिकता दिया जाएगा। यह जानकारी उपकृषि निदेशक एसपी सिंह ने दी है।

chat bot
आपका साथी