किसानों ने कम लागत से अधिक पैदावार के सीखे गुर

किसान मेला.. - कोपागंज व बड़रांव ब्लाक परिसर में हुआ मेले का आयोजन - घोसी विधायक विजय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:47 PM (IST)
किसानों ने कम लागत से अधिक पैदावार के सीखे गुर
किसानों ने कम लागत से अधिक पैदावार के सीखे गुर

किसान मेला..

- कोपागंज व बड़रांव ब्लाक परिसर में हुआ मेले का आयोजन

- घोसी विधायक विजय राजभर ने किया मेले का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, मऊ : कृषि विभाग के तत्वावधान में कोपागंज व बड़रांव ब्लाक में किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने कम लागत में अधिक पैदावार के गुर सीखे।

कोपागंज व पुराघाट प्रतिनिधि के अुनसार खंड विकास कार्यालय कोपागंज के प्रांगण में किसान कल्याण मिशन के तहत मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विजय राजभर एवं जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। विधायक श्री राजभर ने कहा कि कोरोना काल में सभी की अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई हम स्वयं कर सकते हैं। सरकार कम लागत में अधिक पैदावार, छोटे लघु सीमांत किसानों व लघु उद्योगों को लेकर काफी सतर्क है और उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान पारंपरिक खेती गेहूं, धान के अलावा अन्य फसलों को भी अपनी आजीविका का साधन बनाएं ताकि कम लागत लगाकर अधिक पैदावार ली जा सके। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। मेले के माध्यम से उनको किसानों तक पहुंचाने का प्रयास है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आरएन सिंह ने कहा कि किसान जब मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। मेले में किसानों को अनेक प्रकार के लघु उद्योग, सब्जियां, फल, कीटों से बचाव तथा कम लागत में अधिक उपज की जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी देवकुमार चतुर्वेदी, एडीओ पंचायत शीत सिंह, सचिव राजन सिंह, शैलेंद्र कुमार, एपीओ प्रशांत राय, मंजू सिंह, बृजेश कुमार सहित सभी ब्लाक कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी