मुआवजा को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

बढुवा गोदाम-भदसामानोपुर के बीच बन रही फोरलेन की सड़क के मुआवजे की मांग को लेकर शुकवार को दोपहर आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:26 PM (IST)
मुआवजा को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
मुआवजा को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : बढुवा गोदाम-भदसामानोपुर के बीच बन रही फोरलेन की सड़क के मुआवजे की मांग को लेकर शुकवार को दोपहर आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। चेतावनीदी कि अगर जल्द से मुआवजा नहीं मिला तो वह लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। कस्बे के मतलुबपुर एवं हकीकतपुर के राकेश यादव, रामकन, जंगी, देवकी, मीना देवी, जवाहिर आदि किसानों का कहना है कि एनएच-वे के कर्मचारी एवं अधिकारी उनकी जमीन का मुआवजा दिए बगैर ही जोर जबरदस्ती खाली करा रहे हैं। लोगों का कहना है कि न कोई नोटिस दी गई है और न ही स्पष्ट सीमांकन किया गया। इसके बावजूद उन्हें घरों से निकाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी