नदी का पानी रोककर फसल नष्ट करने वालों पर हो कार्रवाई

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोपाकोहना में फोरलेन के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 07:20 PM (IST)
नदी का पानी रोककर फसल नष्ट करने वालों पर हो कार्रवाई
नदी का पानी रोककर फसल नष्ट करने वालों पर हो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोपाकोहना में फोरलेन के निर्माण के कारण पानी जमा हो गया था। कुछ लोगों ने बांस की फट्टी बनाकर मछली मारने के लिए छोटी सरयू का पानी अवरुद्ध करने से सैकड़ों किसानों का खेत जलमग्न हो गए हैं। इससे नाराज कई गांवों के सैकड़ों किसानों ने सदर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जल्द से जल्द छोटी सरयू के बहाव को जारी रखने की मांग किया है।

छोटी सरयू दोहरीघाट से निकलकर नदवासराय होते हुए कोपागंज क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा, हरदासपुर, इटौरा डोरीपुर, कोटवा कोपड़ा, धवारियासाथ, फैजुल्लाहपुर, सोंड़सर, कच्छिकला, खुखुंदवा होते हुए सहरोज में तमसा नदी में मिलती है। इस छोटी सरयू नदी पर फोरलेन के लिए पुल का निर्माण हो रहा है, जिससे छोटी सरयू का पानी अवरुद्ध हो गया है। साथ ही साथ कुछ लोगों द्वारा प्राय: बांस की फट्टी बनाकर नदी का बहाव रोकते हुए मछली मारा जाता है। छोटी सरयू का पानी अवरुद्ध होने से काछीकला, सोंड़सर, भांवरकोल चिश्तीपुर धवारियासाथ, फैजुल्लाहपुर हिलसा कोड़रा आदि ग्राम सभा के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया। किसान नेता देवप्रकाश राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर अवरोधों को हटवाते हुए पानी के बहाव को सुचारू रूप से जारी करवाने की मांग किया है।

chat bot
आपका साथी