471 किसानों से 2191 एमटी गेहूं खरीद

कोरोना भले ही संक्रमण का कहर बरपा रहा है लेकिन किसानों का उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:20 PM (IST)
471 किसानों से 2191 एमटी गेहूं खरीद
471 किसानों से 2191 एमटी गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना भले ही संक्रमण का कहर बरपा रहा है लेकिन किसानों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। अब तक 471 किसानों से 2191 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। दो को छोड़कर लगभग सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी शुरू हो गई है। सबसे अधिक रतनपुरा क्रय केंद्र पर 354 एमटी व सबसे कम दोहरीघाट पर मात्र 5.6 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। अब तक करीब 4.32 करोड़ रुपये किसानों का भुगतान किया जाना है।

जनपद में कुल 58 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इस बार जनपद में गेहूं क्रय का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। एक अप्रैल से खरीद शुरू हुई है। तीन अप्रैल से रतनपुरा क्रय केंद्र से गेहूं की खरीद शुरू हुई है। खाद्य विभाग के बड़रांव क्रय केंद्र पर 21 किसानों से 93.50 एमटी, कोपागंज पर 19 किसानों से 108, घोसी नगर पंचायत पर पांच किसानों से 31.80, मुहम्मदाबाद गोहना के चलीसवां से 10.20, रानीपुर से 15 किसानों से 69.35 एमटी, डुमरांव पर 6 किसानों से 23 एमटी, दादनपुर से 22 किसानों से 98, पिवतल के 10 किसानों से 45.95 एमटी, बनगांवा पर 3 किसानों से 11.45 एमटी, मऊ नाथ भंजन नगर पालिका पर 39 किसानों से 194, रतनपुरा पर 69 किसानों से 354 एमटी गेहूं खरीद की गई है। इसी प्रकार विपणन शाखा के 13 क्रय केंद्रों के 216 किसानों से कुल 1046 एमटी, एफसीआई क्रय केंद्र पर 19 किसानों से 72.50 एमटी, पीसीएफ के 33 केय केंद्रों से 236 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। इससे साफ लग रहा है कि अन्नदाता कोरोना से भयभीत जरूर है लेकिन क्रय केंद्र तक जरूर पहुंच रहा है।

--------------

कोरोना पूरी तरह से भयावह रूप धारण कर चुका है। ऐसे में सभी क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजर व अन्य बचाव के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। किसान भी अगर क्रय केंद्र पर जा रहे हैं तो बिना मास्क के न जाएं। कोविड नियमों का पालन करते हुए किसान अपना गेहूं बेचे। केंद्र प्रभारी भी कोविड नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

--विपुल सिन्हा, डिप्टी आरएमओ।

chat bot
आपका साथी