मौसम की आंख मिचौली से किसान मायूस

जागरण संवाददाता रामपुर बेलौली (मऊ) बारिश के बाद तापमान व उमस भरी गर्मी बढ़ने से सब्जी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 09:08 PM (IST)
मौसम की आंख मिचौली से किसान मायूस
मौसम की आंख मिचौली से किसान मायूस

जागरण संवाददाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : बारिश के बाद तापमान व उमस भरी गर्मी बढ़ने से सब्जी की नर्सरी तैयार करने में किसानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। नर्सरी में नन्हें पौधों में विकास बहुत ही कम हो रहा है, इससे उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित होगा। उधर लगातार बारिश के कारण सब्जी की खेती में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लगभग 90 फीसद सब्जियां बारिश की भेंट चढ़ चुकी हैं। जिनमें पालक, मूली, बैंगन, भिडी, टमाटर, धनिया, लौकी, गोभी आदि की खेती बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इससे सब्जी की खेती करने वालों में निराश ही हाथ लगी है। मंहगाई के कारण उनके खेती में काफी लागत आती है। इसके कारण उनके लिए सब्जी की खेती घाटे का सौदा हो गई है। रामप्रकाश, जवाहर, जितेंद्र, कैलाश, रामनिवास आदि किसानों का कहना है कि इस वर्ष सब्जी की खेती ने उनकी कमर तोड़ दी है।

chat bot
आपका साथी