शहर का चप्पा-चप्पा जीवाणुरोधी दवाओं से किया गया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता मऊ साप्ताहिक लाकडाउन के पहले दिन रविवार को जिला प्रशासन व नगर प्रशा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:38 PM (IST)
शहर का चप्पा-चप्पा जीवाणुरोधी दवाओं से किया गया सैनिटाइज
शहर का चप्पा-चप्पा जीवाणुरोधी दवाओं से किया गया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, मऊ : साप्ताहिक लाकडाउन के पहले दिन रविवार को जिला प्रशासन व नगर प्रशासन की टीमों ने कोविड-19 को हराने का मजबूत संकल्प दिखाया। सड़कों और मुहल्लों में सन्नाटे का लाभ उठाते हुए नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रशासन की ओर से जीवाणुरोधी दवाओं के छिड़काव के साथ जबर्दस्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। उधर, ऐसे गांवों में जहां कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, वहां बीडीओ के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने जीवाणुरोधी दवाओं का छिड़काव किया गया। सबसे निर्णायक स्वच्छता अभियान नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर में चलाया गया, जहां 42 टीमों के साथ-साथ छिड़काव के लिए फायरब्रिगेड की गाड़ियों तक को मैदान में उतार दिया गया। शहर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ मिर्जाहादीपुरा चौक से हुआ। रविवार की सुबह लाकडाउन के बीच अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छिड़काव के लिए मशीनों के साथ खड़ी टीमों को अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना किया। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने शहर के प्रत्येक क्षेत्र को विधिवत सैनिटाइज किए जाने का आह्वान किया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड-19 के ²ष्टिगत नगर के गली-कूंचों से लेकर चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कराई गई है। मिर्जाहादीपुरा से डोमनपुरा, सदर चौक, भीटी, बरपुर, बलिया मोड़, रोडवेज, आफिसर कालोनी, आजमगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराह सहित बकवल तक फायर ब्रिगेड की मशीनें लगाकर सैनिटाइज कराया गया है। इस दौरान पूरी सड़क खाली पाकर सैनिटाइजेशन करने निकले नगर पालिका कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नागरिक जिस तरफ संकेत कर रहे थे, नपा कर्मचारी उस तरफ फव्वारा देना शुरू कर दे रहे थे। युद्धस्तर पर फागिग देख शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी काफी राहत महसूस किया। साप्ताहिक लाकडाउन की प्रशासनिक सार्थकता देख सभी गदगद नजर आए।

chat bot
आपका साथी