अभिलेखागार में अद्यतन हो हर बस्ता : डीएम

जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने मंगलवार को स्थानीय तहसील के हरेक कार्यालय का सूक्ष्म निरीक्षण कर बेहतर रखरखाव का सुझाव दिया। अभिलेखागार में बांधकर रखे गए बस्ते और रजिस्टर का निरीक्षण कर अद्यतन रखने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:04 PM (IST)
अभिलेखागार में अद्यतन हो हर बस्ता : डीएम
अभिलेखागार में अद्यतन हो हर बस्ता : डीएम

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने मंगलवार को स्थानीय तहसील के हरेक कार्यालय का सूक्ष्म निरीक्षण कर बेहतर रखरखाव का सुझाव दिया। अभिलेखागार में बांधकर रखे गए बस्ते और रजिस्टर का निरीक्षण कर अद्यतन रखने को कहा।

डीएम प्रकाश ¨बदु ने तहसील परिसर में प्रवेश करते ही तहसीलदार न्यायालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर वर्तमान आलोच्य वर्ष में निस्तारित और लंबित वादों की जानकारी ली। निस्तारित पत्रावलियों के डिस्पोजल एवं रखरखाव को देखा। अहलमद कार्यालय में भी उन्होंने डिस्पैच से लेकर आवक पत्रावलियों की प्रविष्टि का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में रखे अभिलखों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निस्तारित वसीयत फाइलों से लेकर लंबित मामलों, आवासीय एवं कृषि पट्टा से लेकर मत्सय पालन हेतु पोखरों के आवंटन का रिकार्ड देखा। कुछ मामलों में उन्होंने बांध कर रख गए पुराने रिकार्ड भी देखा और सवालों की झड़ी लगाया। अभिलेखागार में रखे बस्तों की इंडेक्स देखा। कुछ मामलों में रिकार्ड अद्यतन न होने के चलते उपजिलाधिकारी डा. छोटेलाल सोनकर को समय-समय से निरीक्षण करने को कहा। तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय से कई तकनीकी सवाल पूछा एवं जवाब बेहद सटीक होने पर संतुष्टि जताया। संग्रह कार्यालय में कैश बुक से मालगुजारी एवं करों की वसूली की समीक्षा किया। तहसीलदार कार्यालय के अभिलेखागार का निरीक्षण कर सफाई रखने को कहा। एक माह में निर्गत कंप्यूटराइज्ड खतौनी की जानकारी ली। भूतल पर एक कोने में रखे बैटरी बैंक के समीप गंदगी न होने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार सहित तहसीलदार न्यायिक विजय कुमार मिश्रा, शासकीय अधिवक्ता संजय तिवारी, गिरीश यादव, सैयद अली, रामभवन, अंगद एवं मनोज यादव आदि अधीनस्थों ने सवालों का जवाब दिया।

chat bot
आपका साथी