डेढ़ वर्ष बाद भी आवास निर्माण के लिए नहीं मिली दूसरी किस्त

जागरण संवाददाता पूराघाट (मऊ) कोपागंज खंड विकास के ग्रामसभा नौसेमर में पात्र लाभार्थी को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:44 PM (IST)
डेढ़ वर्ष बाद भी आवास निर्माण के लिए नहीं मिली दूसरी किस्त
डेढ़ वर्ष बाद भी आवास निर्माण के लिए नहीं मिली दूसरी किस्त

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : कोपागंज खंड विकास के ग्रामसभा नौसेमर में पात्र लाभार्थी को आवास निर्माण की दूसरी किस्त डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं मिल पाई है। इससे पूरा परिवार अभी झोपड़ी में रहने को मजबूर है। वहीं महिला ने आरोप लगाया कि गांव में जिन लोगों के पास पक्का मकान है, लेकिन पैसा देने पर उनको दो- दो आवास आवंटित है।

गांव निवासी किशुन यादव अपनी पत्नी गीता, दो बच्चों के साथ एक टूटी मड़ई में रहने को विवश हैं। मई 2020 में आवास की सूची में नाम आने के बाद उसी समय उन्हें पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपए मिले जिससे उन्होंने आवास की नींव तैयार कराई। दूसरी किस्त के लिए जब ग्राम सचिव से कहा तो उन्होंने 20 हजार रुपए की मांग की। गीता द्वारा पैसे देने में असमर्थता जताने पर डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त नहीं मिल पाई है। जबकि दूसरी किस्त के लिए 70 हजार और तीसरी किस्त में दस हजार रुपए मिलते हैं। गीता ने बताया कि दूसरी किस्त के लिए अनेकों बार ब्लाक के चक्कर लगाया लेकिन वहां पर भी अधिकारियों ने ग्राम सचिव से संपर्क करने की बात कहकर टाल दिया। इस बाबत ग्राम सचिव नंद बिहारी ने घूस लेने की बात से इन्कार किया लेकिन दूसरी किस्त नहीं मिल पाने को लेकर कुछ बताने से कतराते रहे।

chat bot
आपका साथी