बैठक से अनुपस्थित कर्मचारियों का कटेगा वेतन

उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर ने सोमवार को नगर पंचायत सभागार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:51 PM (IST)
बैठक से अनुपस्थित कर्मचारियों का कटेगा वेतन
बैठक से अनुपस्थित कर्मचारियों का कटेगा वेतन

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर ने सोमवार को नगर पंचायत सभागार में सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित कोविड निगरानी समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दो सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बाहर से आने वालों की गोपनीय सूचना देने का निर्देश दिया।

एसडीएम डा. सोनकर ने दिनोंदिन जनपद एवं स्थानीय नगर में कोविड संक्रमण के दूसरे चरण का प्रसार होने की जानकारी दी। कहा कि अभी तक जिन कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाया है, अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। कोविड वायरस नियंत्रण में सफाई कर्मचारियों की बहुत भूमिका होती है। इन दिनों चुनाव एवं शादी विवाह का मौसम है। महाराष्ट्र में लाकडाउन की स्थिति के चलते तमाम लोगों का आगमन हो रहा है। ऐसे लोगों की हर हाल में सूचना दी जाए। इन लोगों की कोविड जांच होगी एवं क्वारंटाइन किया जाएगा ताकि उनसे कोविड वायरस का संक्रमण न हो सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार को शासनादेश एवं कोविड गाइड लाइन के अनुसार नगर की सफाई एवं सेनिटाइजेशन कराए जाने को कहा। बैठक में सफाई नायक रमाकांत एवं विमलेश, शकीला, रमजान, खोदैजा एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी