पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दो माह का मिलेगा अनाज

जागरण संवाददाता नौसेमरघाट (मऊ) कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:45 PM (IST)
पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 
दो माह का मिलेगा अनाज
पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दो माह का मिलेगा अनाज

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों के लिए माह मई एवं जून माह में निश्शुल्क पांच किलो अतिरिक्त खाद्यान आवंटन कराया गया है। इसकी जानकारी कार्यवाहक जिला पूर्ति अधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम एवं आपूर्ति निरीक्षक सौरभ कुमार सिंह ने दी। बताया कि राशन का उठान हो रहा है 21 मई शुक्रवार से वितरण किया जाएगा। इसमें तीन किलो गेहूं स दो किलो चावल का वितरण होगा। इसी तरह जून माह में भी तीन किलो गेहूं एवं दो किलो चावल का वितरण किया जाएगा। इसमें नगर एवं ग्रामीण अंत्योदय 1,99,280 कार्ड धारक लाभार्थी एवं पात्र गृहस्थी के 1,45,8624 कार्ड धारक लाभार्थियों को निश्शुल्क राशन वितरण होना है।

chat bot
आपका साथी