गांव का कनेक्शन काट बेफिक्र बना बिजली विभाग

जागरण संवाददाता मऊ कोपागंज विकास खंड के चौबेपुर ग्रामसभा में एक माह पूर्व बिजली विभाग ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 07:42 PM (IST)
गांव का कनेक्शन काट बेफिक्र बना बिजली विभाग
गांव का कनेक्शन काट बेफिक्र बना बिजली विभाग

जागरण संवाददाता, मऊ : कोपागंज विकास खंड के चौबेपुर ग्रामसभा में एक माह पूर्व बिजली विभाग ने गांव का कनेक्शन कुर्थीजाफरपुर फीडर से काटकर डंगौली फीडर से संयोजन कर दिया गया। बिजली विभाग के सर्वे में भी गांव कुर्थीजाफरपुर फीडर से ही अटैच है। गांव के लोगों ने कनेक्शन काटने को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत किया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

विभाग द्वारा गांव का एक माह पहले कनेक्शन काट दिया गया था लेकिन अभी तक जोड़े नहीं जाने से गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव वाले कनेक्शन जोड़ने के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। आठ वर्ष पहले कुर्थीजाफरपुर फीटर के चालू होने के समय से गांव को इसी फीटर से आपूर्ति दी जा रही थी। यहीं से बिजली का बिल भी आता है, गांव से डंगौली फीडर करीब 14 किमी है जबकि कुर्थीजाफरपुर मात्र तीन किमी पर है। उपभोक्ताओं को यहीं से सहूलियत भी है। अवर अभियंता द्वितीय खंड से शिकायत भी किया तो उन्होंने एसडीओ मुहम्मदाबाद से आख्या मांगा तो जवाब मिला कि गांव से कोई भी उपभोक्ता यहां पर बिल जमा नहीं करता है। अब एसडीओ साहब को कैसे समझाया जाए कि किसी उपभोक्ता का यहां से कनेक्शन ही नहीं है तो वहां पर बिल कैसे जमा किया जाएगा। किसानों की धान की फसल अब बाली ले रही है और डंगौली फीटर से अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान है। जबकि विभाग समाधान की बजाय बेपरवाह बना हुआ है। अवर अभियंता द्वितीय खंड दिग्विजय ने बताया कि जल्द ही गांव को कुर्थीजाफरपुर फीडर से जोड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी