घोसी में 11,795 लोगों पर चला चुनावी चाबुक

बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष पुलिस के चुनावी चाबुक का दायरा ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:00 PM (IST)
घोसी में 11,795 लोगों पर चला चुनावी चाबुक
घोसी में 11,795 लोगों पर चला चुनावी चाबुक

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष पुलिस के चुनावी चाबुक का दायरा काफी बढ़ गया है। शांतिपूर्ण चुनाव को कटिबद्ध पुलिस हर कार्रवाई कर रही है। अभी तक विभिन्न धाराओं में कोतवाली पुलिस ने 11,795 के विरुद्ध कार्रवाई की है।

कोतवाल कुमुद शेखर सिंह ने सीआरपीसी 107/116 के तहत थाना क्षेत्र के नौ हजार लोगों को पाबंद किया है। इनमें संभावित दावेदार एवं उनके समर्थकों सहित प्रस्तावक भी शामिल हैं। सीआरपीसी 116 (03) के तहत 1900 लोगों से चुनाव के दौरान बेजा हरकत न करने के बाबत बांड भरवाया गया है। सीआरपीसी 117 के तहत 430 को नोटिस जारी कर न्यूनतम दो लाख की राशि की जमानत मांगी गई है। तीन के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जबकि जिलाधिकारी के अनुमोदन पर 62 के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 400 के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाल श्री सिंह ने चुनाव के पूर्व ही इन तमाम कार्रवाइयों के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया है। उन्होंने अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की जानकारी देते हुए आचार संहिता लागू होने के बाद 1400 लीटर अवैध शराब बरामद किए जाने, शराब की आठ भट्ठियां नष्ट किए जाने का दावा किया है। इस अवधि में पुलिस ने दो स्थानों पर दो के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी