घर के अंदर अदा की जाएगी ईद की नमाज

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में बुधवार की सुबह दस बजे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:52 PM (IST)
घर के अंदर अदा की जाएगी ईद की नमाज
घर के अंदर अदा की जाएगी ईद की नमाज

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में बुधवार की सुबह दस बजे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें ईद का पर्व को संपन्न कराने के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए निर्देश दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी ने उपस्थित मुस्लिम धर्म गुरुओं को कहा कि इस वैश्विक महामारी को लेकर शासन द्वारा जो नियमावली लागू की गई है, उसका सभी लोगों को शत-प्रतिशत कड़ाई से अनुपालन करना होगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। ईदगाह व मस्जिदों में पांच व्यक्ति से अधिक लोग नमाज अदा नहीं करेंगे। शेष लोग अपने घर के अंदर ही नमाज पढ़ेंगे। बिना काम के अपने घर से बाहर न निकलें। भीड़भाड़ से बचे। शारीरिक दूरी बनाकर रखें। सीओ राजकुमार ने कहा कि कोरोना के इस त्रासदी में सभी लोग अपने जीवन को सुरक्षित रखें। संपूर्ण लाकडाउन के नियमों का पालन करें। यदि कोई भी व्यक्ति उसका उल्लंघन करता है तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले व हाथ न मिलाएं। दूरी बनाकर रखें। त्योहार के खुशी की बधाइयां सिर्फ जुबान से दें। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक ने कहा कि सड़कों पर बिना किसी काम के अनावश्यक मोटरसाइकिल लेकर न चलें। चेकिग अभियान में पकड़े जाने पर कार्यवाई निश्चित रूप से की जाएगी। इस अवसर पर कस्बा चौकी प्रभारी जगदीश सिंह, चौकी इंचार्ज उमेश कुमार, दिवाकर पांडेय, रामकुंवर यादव, हाजी इम्तेयाज, नदीम अहमद, मुनव्वर अहमद एडवोकेट, सलाहुद्दीन, अबरार प्रधान, दीपक डायमंड, समाजसेवी लड्डन खान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी