गाइड लाइन जारी नहीं खरीदारी को तरसे लोग

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा आगामी 10 मई तक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:09 PM (IST)
गाइड लाइन जारी नहीं
खरीदारी को तरसे लोग
गाइड लाइन जारी नहीं खरीदारी को तरसे लोग

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा आगामी 10 मई तक संपूर्ण बंदी घोषित कर दिए जाने के बाद गुरुवार को सुबह शहर सहित बाजारों में खरीदारी को लोगों का रेला उमड़ पडा। वैसे प्रशासन द्वारा कोई गाइड लाइन जारी न होने की वजह से लोग उहापोह में रहे और किराना व आवश्यक सामानों की दुकानों पर जुट गए। इस बीच पुलिस भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं रही और धड़ाधड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इसकी वजह से पुलिस पर उंगलियां भी उठनी शुरू हो गई। हालांकि मेडिकल हाल व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की लाइन लगी रही। दूसरी तरफ कोरोना के भय से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वही लोग सड़कों पर दिख रहे थे जो जरूरी कार्यों से बाहर जा रहे थे।

पहले चक्र में शनिवार व रविवार को लाकडाउन था। इसकी वजह से लोग राहत महसूस कर रहे थे। इस बीच पिछले शुक्रवार को सरकार ने मंगलवार की सुबह सात बजे तक लाकडाउन बढ़ा दिया। इसकी वजह से लोग खरीदारी नहीं कर सके थे। लोगों को आस थी कि मंगलवार को दुकान खुलेगी और लोग अपनी दिनचर्या की सामान खरीद लेंगे लेकिन बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लाकडाउन को फिर गुरुवार की सुबह तक बढ़ा दिया। गुरुवार का लोग अभी इंतजार कर ही रहे थे कि सरकार ने 10 मई तक लाकडाउन घोषित कर दिया। इससे आम आदमी बाजार से अपनी दैनिक दिनचर्या की सामान नहीं खरीद पाया। गुरुवार को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक दुकान खुलने की बात थी। प्रशासन की तरफ से कोई गाइड लाइन नहीं जारी की गई। इसकी वजह से लोग बाजारों में उमड़ पड़े। इस बीच पुलिस भी अपनी करतूत से बाज नहीं आई और कार्रवाई करने में जुट गई। इससे तमाम लोग परेशानहाल रहे। वैसे मेडिकल हाल वालों की चांदी दिख रही है। अगर कहीं भीड़ दिख रही है तो मेडिकल हाल पर। यहां दवाई लेने वालों का तांता लगा हुआ है। वैसे रोडवेज सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी