नियमावली के विपरीत शिक्षा विभाग कर रहा गोपनीय मूल्यांकन

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई के अध्यक्ष डा. रामविलास भारती ने महानिदेशक पर नियमावली के विपरीत गोपनीय आख्या अंकन किए जाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:44 PM (IST)
नियमावली के विपरीत शिक्षा विभाग कर रहा गोपनीय मूल्यांकन
नियमावली के विपरीत शिक्षा विभाग कर रहा गोपनीय मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई के अध्यक्ष डा. रामविलास भारती ने महानिदेशक पर नियमावली के विपरीत गोपनीय आख्या अंकन किए जाने का आरोप लगाया है।

नियमों के विरूद्ध गोपनीय मूल्यांकन किए जाने सहित नई पेंशन नीति एवं अन्य समस्याओं को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की के सदस्य सोमवार से ही काली पट्टी बांध कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली में शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. रामविलास भारती ने गोपनीय आख्या अंकन के लिए बनी नियमावली की अनदेखी कर महानिदेशक द्वारा नए नियम थोपे जाने को शिक्षकों संग मजाक बताया। उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने, एक दिसंबर 2008 के बाद प्रोन्नत हुए प्राथमिक शिक्षकों एवं उच्च प्राथमिक के सहायक शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान 17140 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 18150 रुपये प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने की मांग की। बैठक में जिला महामंत्री अनवारूल हक , जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, बाबूराम, मीरा, आभा त्रिपाठी, कमलेश राय, फूलवंती शाही, प्रसेनजित, रिजवान अहमद, दयाशंकर यादव, ललित आदि ने काली पट्टी बांध विरोध जताए जाने का संकल्प लिया।

फोटो- 23 काली पट्टी बांध शिक्षकों ने जताया विरोध

बोझी (मऊ): उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक विद्यालय) के जनपद संगठन के बड़रांव ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने पट्टी बांध कर विरोध जताया। अशोक कुमार सिंह ,सलाउद्दीन अहमद, प्रीती , रतिवन राजभर, सतेंद्र गुप्ता, सुमन यादव, कंचन सत्यार्थी ,रतनबाला आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी