कोरोना से छुटकारा को दुआओं व मन्नतों का दौर शुरू

जागरण संवाददाता कोपागंज (मऊ) जानलेवा बन चुके महामारी से निबटने के लिए सरकार जह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:40 PM (IST)
कोरोना से छुटकारा को दुआओं व मन्नतों का दौर शुरू
कोरोना से छुटकारा को दुआओं व मन्नतों का दौर शुरू

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : जानलेवा बन चुके महामारी से निबटने के लिए सरकार जहां लाकडाउन लगाकर घरों में कैद किए हुए है वहीं इस महामारी के चपेट में आए लोगों की जान बचाने के लिए डाक्टरों ने पूरी ताकत लगा दी है। इन सबके बीच जानलेवा वायरस से छुटकारा पाने के लिए ईश्वर से मन्नतें मांगने का दौरा भी अब शुरू हो गया है।

नगर क्षेत्र ही नहीं इन दिनों अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा गांव के देवी देवताओं से महामारी से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन सुबह जल और अ‌र्घ्य देकर कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। महिलाओं का कहना है कि कोरोना महामारी अब शहरों के बाद गांव-गांव दस्तक दे चुका है। बताया कि जल धार और अ‌र्घ्य देने से गांव के सरहदों की रक्षा करने वाले देवी देवता प्रसन्न होंगे। मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं स्थानीय नगर क्षेत्र से सटे प्राचीन काली मां मंदिर पूजन पाठ और जल, अ‌र्घ्य देकर कोरोना महामारी से रक्षा करने के लिए मन्नतें मांगी। इसमें पूनम देवी, मालती देवी, सुनीता, पार्वती देवी आदि थीं। नौ दिन के बाद कोरोना महामारी से छुटकारा पाने की उम्मीद के साथ महिलाएं पूड़ी हलवा बनाकर देवी देवताओं को प्रसाद चढ़ाती हैं। इसके बाद प्रसाद पूरे क्षेत्र में वितरित किया जाता है।

chat bot
आपका साथी