जनरेटर बोगी में ईंधन भरने में नहीं हो कोई असुविधा

जागरण संवाददाता मऊ डीआरएम वीके पंजियार ने स्थानीय रेलवे जंक्शन पर गुरुवार की सुबह अभि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 05:01 PM (IST)
जनरेटर बोगी में ईंधन भरने में नहीं हो कोई असुविधा
जनरेटर बोगी में ईंधन भरने में नहीं हो कोई असुविधा

जागरण संवाददाता, मऊ : डीआरएम वीके पंजियार ने स्थानीय रेलवे जंक्शन पर गुरुवार की सुबह अभियंताओं को डीजल फीलिग प्वाइंटर बनाने के लिए सही स्थान के चयन का निर्देश दिया, ताकि रेक में लगने वाली जनरेटर बोगी में ईंधन भरने के दौरान कोई असुविधा न हो। वाराणसी से सलेमपुर और भटनी जंक्शन के निरीक्षण के लिए जा रहे वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम सुबह नौ बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर रुक गए थे।

इस दौरान वहीं से एक बार पुन: उन्होंने प्लेटफार्म पर चल रहे निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर सलेमपुर-भटनी के लिए रवाना हो गए। प्लेटफार्म संख्या दो से ही डीआरएम ने रेलवे के वरिष्ठ अभियंताओं के साथ लगभग आधा घंटे तक डीजल फीलिग प्वाइंट कहां रखे जाएं इस पर मंथन किया। प्लेटफार्म संख्या दो से ही जायजा लेने बाद वह लगभग आधे घंटे तक रुके रहे। इसको लेकर स्थानीय रेलवे के अधिकारी हलकान रहे। हालांकि, दिशा-निर्देश देने के कुछ ही देर बार स्पेशल यान से वे बेल्थरारोड के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक जीतेंद्र कुमार चौधरी, डीसीआइ सिरनाम सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार सहित आरपीएफ के कई एसआइ और कांस्टेबल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी