रुबेला का टीका से छात्राओं की तबियत बिगड़ी

ब्लाक मुख्यालय स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन प्राथमिक विद्यालय व मुखई स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीपुर में सोमवार को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा खसरा-रुबेला टीकाकरण किया गया। इस दौरान टीका लगते ही अचानक छात्र-छात्राओं को सिरदर्द, पेटदर्द और उल्टी होने लगी। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में हडकंप मच गया। परिजन भी भागे-भागे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 05:56 PM (IST)
रुबेला का टीका से छात्राओं की तबियत बिगड़ी
रुबेला का टीका से छात्राओं की तबियत बिगड़ी

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : ब्लाक मुख्यालय स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन प्राथमिक विद्यालय व मुखई स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीपुर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा खसरा-रुबेला टीकाकरण किया गया। इस दौरान टीका लगते ही अचानक छात्र-छात्राओं को सिरदर्द, पेटदर्द और उल्टी होने लगी। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन भी भागे-भागे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए टीकाकरण से वंदना चौहान 15 वर्ष, तृप्ति गुप्ता 14 वर्ष, सुनीता चौहान 14 वर्ष, अनामिका चौहान 15 वर्ष, प्रियंका चौहान 14 वर्ष, रुचि चौबे 15 वर्ष, श्रीजन यादव 15 वर्ष, अनन्या ¨सह 14 वर्ष, शोभा यादव 15 वर्ष, पुजा मौर्या 13 वर्ष, तन्नू यादव 6 वर्ष, वंदना चौहान 14 वर्ष, चंद्रज्योति 13 वर्ष, शीतल कुमारी 8 वर्ष, अनु ¨सह 7 वर्ष, अमृत खरवार 8 वर्ष, दीक्षा पाल 6 वर्ष को चक्कर आना, सिरदर्द, पेटदर्द व उल्टी होने लगी। विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार मौर्या ने 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन कर सूचना दिया। 108 नंबर के पहुंचते ही बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर ले जाया गया। बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही दर्जनों के तादात में परिजन स्वास्थ्य केंद्र जुट गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेश कुमार गौतम ने बताया कि खाली पेट या बच्चों के डर के कारण ऐसा हो जाता है। बच्चों को दवा दे दी गई है, घबराने की कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी