बलिया-फेफना में दोहरीकरण से कई ट्रेनों का मार्ग बदला

बलिया-फेफना रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में 30 जनवरी तक बदलाव किया गया है। वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम के पीआरओ अशोक कुमार ने सभी संबंधित स्टेशनों को इसकी सूचना भेजी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:17 PM (IST)
बलिया-फेफना में दोहरीकरण से कई ट्रेनों का मार्ग बदला
बलिया-फेफना में दोहरीकरण से कई ट्रेनों का मार्ग बदला

जागरण संवाददाता, मऊ : बलिया-फेफना रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में 30 जनवरी तक बदलाव किया गया है। वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम के पीआरओ अशोक कुमार ने सभी संबंधित स्टेशनों को इसकी सूचना भेजी है।

उन्होंने बताया कि जयनगर से 24, 26 व 29 जनवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष गाड़ी छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेगी। अमृतसर से 24 जनवरी को 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर विशेष गाड़ी मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। अहमदाबाद से 24 जनवरी को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी भी इसी रास्ते चलेगी। दरभंगा से 23, 25, 27 व 30 जनवरी को 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी। अमृतसर से 23 एवं 25 जनवरी को 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते जाएगी। सूरत से 23 जनवरी को चली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते जाएगी। गोरखपुर से 27 जनवरी को 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 26 व 28 जनवरी को 04008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 27 व 29 जनवरी को 04018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनल से 24 जनवरी को 04016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। दिल्ली से 24 जनवरी को चली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी भी इसी रास्ते जाएगी। कोलकाता से 27 जनवरी को 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी के रास्ते चलेगी। दुर्ग से 28 जनवरी को 05160 दुर्ग-छपरा भी इसी मार्ग से चलेगी।

chat bot
आपका साथी