प्रत्येक ब्लाकों में बनेंगे कंट्रोल रूम : जिलाधिकारी

ग्रामीण इलाकों में फैल रही महामारी को रोकने के लिए यूं तो तमाम जत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:10 PM (IST)
प्रत्येक ब्लाकों में बनेंगे कंट्रोल रूम : जिलाधिकारी
प्रत्येक ब्लाकों में बनेंगे कंट्रोल रूम : जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, मऊ : ग्रामीण इलाकों में फैल रही महामारी को रोकने के लिए यूं तो तमाम जतन किए जा रहे हैं परंतु सभी प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं। लगातार जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल अधिकारियों की बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं। मंगलवार की देर शाम कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया वे इंटीजेन पाजिटिव को मेडिकल किट मिल रही है कि नहीं, इसकी समग्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने प्रत्येक ब्लाकों में कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। इसके जरिए स्वच्छता व सैनिटाइजेशन कार्य की रोजाना मानिटरिग की जाएगी। चेतावनी दी कि अगर इसमें कहीं से भी लापरवाही उजागर हुई तो निश्चित ही कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन के काम तेजी से और रोजाना किए जाएं। इसमें रोजगार सेवकों को भी जोड़ते हुए मनरेगा मजदूरों से भी काम लिया जाए। कहा कि प्रति राजस्व गांववार गठित निगरानी समितियों की भी मानिटरिग की जाए। अगर किसी गांव में इन समितियों की लापरवाही सामने आई तो खैर नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एंटीजेन पाजिटिव जो हाम आइसोलेशन में हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी। सभी एसडीएम इसकी रोजाना मानिटरिग करें कि मेडिकल किट मरीजों को उपलब्ध हो रही है कि नहीं। अगर किसी पाजिटिव को मेडिकल किट नहीं मिली तो खैर नहीं। संबंधित के विरुद्ध महामारी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने दो टूक चेताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। विपरित हालात में लड़कर कोरोना को हराना है। उन्होंने ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन प्रत्येक दिन कराने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी